शिल्पा रामास्वामी
जन्म शिल्पा रामास्वामी
राष्ट्रीयता भारतीय
उपनाम अमीता
पेशा छात्र, क्रैस्ट विश्वविद्यालय
कार्यकाल २०१५-२०१८


मैं शिल्पा नामक एक आवेशपूर्ण लड़की हूँ । अपने दिमाग से ज़्यादा दिल की मदद लेकर में हर विषय का निर्णय लेता हूँ । मुझे यात्रा करने की बहुत शोक है पर उस यात्रा से कोई ज्ञान प्राप्त करना अवश्य है । इसलिए मुझे पत्रकार होने की महत्वाकांक्षा है । लोग मुझे मेहनती कहते है पर मुझे आसनी से उचाट होता है । इसलिए हमेशा मैं अपने आप को किसी ना किसी काम में व्यस्त रखता हूँ ।

मेरा जन्म बेंगलूर में होने पर भी तीन महीने के बाद मा ने मुझे सौधी अरेबिया लेकर चली क्योंकि मेरे पिता की नौकरी वहाँ थी । वहाँ की गलियों में साथ वर्ष की बचपन बीतकर मैंने अपनी शिक्षा हेतु भारत में आयी। अपने पिता से दूर रहना काफी कठिन था पर जब उन्होनें नौकरी छोड़कर हमारे साथ रहने के लिए आए, तब हमारी आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर थी। अपनी आवश्यक्ताएँ की पूर्ति के लिए मुझे पार्ट टाइम काम करना पड़ा । इसके साथ-साथ पढ़ने के लिए भी समय निकालना पड़ा । मेरे अनुसार मेरी सबसी बड़ी उपलब्धि यह है कि मैं इसके अलावा भी मेरी कक्षा में प्रथम आयी। इसका एक मुख्य कारण यह है कि मुझे सामाजिक शास्त्र में बहुत रुचि है और यह पढ़ने का विषय होने पर मुझे तनाव नहीं महसूस हुआ बल्कि इसको एक चुनौती के रूप में लेकर विजय पायी।