नृजाति चिकित्सा

मानवजाति चिकित्सा या नृजाति चिकित्सा किसी भी मानव समाज में या एक ही जाति में जो चिकित्सा प्रणाली का उपयोग किया जाता है उसे "नृजाति चिकित्सा" या पारम्परिक चिकित्सा कहते हैं।

● CLIMENT (1932) के अनुसार पारम्परिक चिकित्सा पद्धति संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पक्ष हैं । विशेषकर एक जनजाति समाज की बात करते हैं , तो इस प्रकार के सरल समाजों में स्वास्थ बीमारी और चिकित्सा केवल जैविक पक्षों तक सीमित नहीं हैं बल्कि देवी देवता , जादू टोना व अन्य पक्षों के साथ गहराई से संबंधित हैं।

● GANESION (2004) के अनुसार नृजाति चिकित्सा के इस पारम्परिक ज्ञान के अन्तर्गत ना केवल वनस्पति का प्रयोग निहित हैं अपितु धार्मिक क्रियाएं, जादुई किया, पूजा - पाठ इत्यादि भी आते हैं, साथ ही उनके द्वारा किसी औषधि का प्रयोग विशेष बीमारी के लिए करते हैं। जिस तरह प्रत्येक मानव समूह की अपनी एक अलग सांस्कृतिक विशेषता खान - पान, रहन सहन जो की पर्यावरण के अनुसार होती है उनकी अपनी एक चिकित्सा प्रणाली होती है जो किसी समाज को पूर्वजो या स्वयं से सीखी हुई होती है।

अर्थ ( Meaning )

Ethno medicine अंग्रेजी के दो शब्दों Ethno और Medicine से मिलकर बना है जहाँ " Ethno " का अर्थ नृजाति तथा " Medicine " का अर्थ औषधि या चिकित्सा है । Ethno + Medicine = Ethno medicine मानवजाति या नृजाति औषधि या चिकित्सा मानवजाति चिकित्सा या नृजाति चिकित्सा होता है । सरल समाजों में आस पास की वातावरण में उपलब्ध औषधि का प्रयोग विभिन्न बीमारियों की ईलाज या निदान में किया जाता है । आदिम समाजों में अधिकतर देखने को मिलता है किस प्रकार की बीमारियों को समझते हैं ? उनका कारण किसको मानते हैं ? उसका उपचार की विधि क्या होगी ? किसको इसकी जानकारी है ? आदि । इस प्रकार एक मानवजाति में या सरल समाज में अपनायी जाने वाली समस्त चिकित्सा प्रणाली को ही उस समाज की चिकित्सा पध्दति या नजाति चिकित्सा पध्दति कहते है। इस पर फैबरेगा ( Fabrega Jr. 1974 ) ने बताया कि किस प्रकार एक आदिम या सरल समाज बीमारियों को संस्कृति आदि के साथ जोड़ता है एव नृजाति चिकित्सा पध्दति को इस तरह से परिभाषित किया है । " यह इस तथ्य का अध्ययन है की विभिन्न संस्कृति के लोग बीमारियों के बारे में किस प्रकार सोचते हैं ? वे स्वयं को बीमारियों के उपचार के प्रति किस प्रकार व्यवस्थित करते हैं ? और स्वयं को उपचार की सामाजिक व्यावस्था क्या है ! "