नाबरी (Nabri) संपादित करें

करण सिंह चौहान संपादित करें

YouTube channel 👇🔗 संपादित करें

Smart Journey


यह गांव राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम तहसील की लाखा गुड़ा ग्राम पंचायत में पड़ता हैं। यह गांव का दृश्य बहुत ही सुन्दर हैं, ये गांव एक बड़े तालाब के किनारे बसा हुआ है, जिस तालाब का नाम राम सागर है, इस सागर का नाम रामसागर पास में रामदेव मंदिर होने के कारण पड़ा। देखा जाए ये सुन्दर गांव देवगढ़ तहसील (मीयाला) की सीमा पर दक्षिण- पश्चिम में बसा हुआ है, जो भीम तहसील के अंतर्गत होने से अरावली पर्वतमाला मगरा क्षेत्र में आता हैं।

इस गाव के बीच एक 350 फीट लंबा पुल हैं, जो रामसागर नदी नाबरी पर बना हैं।

नाबरी में आने वाले प्रमुख छोटे गांव संपादित करें

  1. टोकड़ी
  2. धोरा
  3. सिरोला
  4. मुख्य ग्राम ups

Smart journey

Smart journey पर क्लिक करेंके आप आस पास के सभी प्रियटक स्थलों के बारे मैं जानकारी ले सकते हैं इस पर आपको सभी के बारे में वीडियो मिल जाएंगे।

प्रमुख पर्यटक स्थल संपादित करें

  • मियाला रामदेव जी का मंदिर
  • रामसागर तालाब