सदस्य:Sneha kukreti/एलिजाबेथबैरेटब्राउनिंग
एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग
संपादित करेंपृष्ठभूमि
संपादित करेंएलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग का जन्म ६ मार्च १८०६ को कंट्री दुरहम में हुआ था । वह विक्टोरियन युग की प्रमुख कवित्री थी । इन्के पिता का नाम एडवर्ड बैरेट तथा माँ क नाम मैरी बैरेट था ।एडवर्ड बैरेट का व्यापार जमाइका में था तथा उन्होने अपने परिवार का पालन पोषण इगंलेड मे किया। एलिजाबेथ के १२ भाई बहन थे तथा वे सबसे ज्येष्ठ थी । इनकी शिक्षा-दीक्षा घर पर डैनियल मकस्वाइनी नामक शिक्षक द्वारा हुई । ८ वर्ष की आयु मे एलिजाबेथ ,होमर की कविताएँ असली ग्रीक सवांद में पढने लगी। १४ साल की आयु मे एलिजाबेथ को फेफडो से समब्धित बिमारी हो गई तथा १५ वर्ष की आयु मे उन्हे घुडसवारी करते समय रीढ की चोट लग गई।
रचनाए
संपादित करेंएलिजाबेथ ने ६-८ वर्ष की आयु में अपनी पहली कविता "आन द क्रुएलिटी आफ फोर्समेनंट टू मेन "लिखी । एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग का प्रथम काव्यसंक्लन का नाम " एन एस्से आन माई माइंड,विद अदर पोएमस " था। इनकी प्रथम स्वत्रंत प्रकाशन " स्टेंजास एक्साईटेट बाइ रिफ्लेक्शन आन द प्रेजेंट स्टेट आफ ग्रीस " था । इनका सक्रिय काल १८४१ से १८४४ तक रहा । कविता,कहानी तथा अनुवाद में एलिजाबेथ ने अपनी लेखनी चलाई है । इनकी कुछ प्रथम रचनाए वर्जिनिया वुल्फ , बायरन तथा जौन मिल्टन से प्रेरित है। इनकी प्रमुख कविता " द क्राय आफ द चिल्ड्र्न "(१८४२), बाल मजदूरी का चित्रण कर इसकी निदां करती है । इनकी अन्य कविताए है - "अ डामा आफ एग्जाइल "," अ विजन आफ पोएटस " आदि । पहली पुस्तक जिसका प्रकाशन "एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग" नाम के अतंरगत हुआ था उसका नाम "द सेराफिम एन्ड द अदर पोएमस " है ।
शादी तथा वैवाहिक जीवन
संपादित करें१९ वी शताबदी के एक प्रमुख कवि-राबर्ट ब्राऊनिंग ,इनकी १८४४ की कविताएँ पढ कर प्रभावित हुए तथा इन्हे पत्र लिखने लगे । राबर्ट तथा एलिजाबेथ का एक दूसरे के कार्य पर बह्त प्रभाव पडा,एलिजाबेथ ने राबर्ट से प्रेरित होकर "सोनेट फ्राम द पोर्टगीस" तथा "औरोरा लेगह " लिखा । दोनो ने सेन्ट मेरीलेबोन पेरिश चर्च में निजी तौर पर विवाह कर लिया तथा हनीमून के लिए पेरिस चले गए । सितबंर १८४६ मे राबर्ट तथा एलिजाबेथ इटली जाकर बस गये । एलिजाबेथ का स्वास्थ १८४९ मे बेहतर होने लगा । ४३ साल की उमर मे ४ गर्भपात होने के साथ , एलिजाबेथ ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नामकरण राबर्ट विडमेन बैरेट ब्राउनिंग हुआ। इनके पुत्र को " पेन " नाम से भी जाने जाना लगा ।
मृत्यु
संपादित करेंअपने पिता तथा पुराने मित्र-जी०बी० हटंर की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ का स्वास्थय खराब होने लगा ।ब्राऊनिंग परिवार तब फ्लोरेंस से सिएना चले गए । इटली की राजनीति से प्रभावित होकर एलिजाबेथ ने " पोएमस बिफोर क्रांग्रेस"(१८६०) नामक काव्यसंक्लन लिखा । उन्होने यह काव्यसंक्लन अपने पति राबर्ट ब्राऊनिंग को समर्पित किया । इनकी अन्तिम रचना "ए मियुजिकल इन्स्ट्रुमेंट " थी । २९ जून १८६१ मे एलिजाबेथ ने अन्तिम सांस ली जिसके बाद इन्हे प्रोटेस्टेंट सिमेट्री आफ फ्लोरेंस मे दफनाया गया ।
प्रभाव
संपादित करेंएडगर ऐलन पोप ,एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग की कविता -" लेडी जेरेलडाइन कोर्टशिप " से प्रभावित हुए। यह प्रभाव उन्की कविता " द रेवन " मे प्रसारित होता है । एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग का एमिली डिकिंसन पर भी गहरा प्रभाव रहा ।
संदर्भ
संपादित करें१)wikipedia <https://en.wikipedia.org/wiki/Elizabeth_Barrett_Browning/> २)notablebiographies <http://www.notablebiographies.com/Br-Ca/Browning-Elizabeth-Barrett.html/> ३)poetsorg <https://www.poets.org/poetsorg/poet/elizabeth-barrett-browning/>