परिचय संपादित करें

सरसा नदी की मुख्य धारा, राजस्थान के पूर्वोत्तर में स्थित अलवर जिले की तहसील थानागाजी के अन्तर्गत आने वाले अंगारी, गुढा किशोर दास व मैजोड़ गाँवों की सीमाओं से निकल कर दक्षिण की ओर जयसिंहपुरा, डेरा, बामनवास, किशोरी, भीकमपुरा आदि गांव के समीप से गुजरती हुई पहले जैतपुर बाँध में, फिर अजबगढ़ के जयसागर में और फिर सरसा देवी बाँध में जाती है । [1]यहाँ से यह धारा पूर्व दिशा में घूम कर धीरोड़ा, कीटला, श्यालूता, नांगल दासा होते हुए आगे को बढ़ती है।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. [shjk "jsak"] जाँचें |url= मान (मदद). sgj. अभिगमन तिथि sh. |access-date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. shja. jghs. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)