सदस्य:SonikaK666/प्रयोगपृष्ठ

मेरा नाम सोनिका कुमार है। फिलहाल में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हूँ।एसके पहले में कॅल्कटा इंटरनॅशनल स्कूल में पढ़ती थी अभी में प्स्यकॉलोगी, सोशियालजी और इंग्लीश लिटरेचर पढ़ रही हूँ और मुझे यह सभी आधेक पसन्द है। मै कलकत्ता से हुन परनतु बैनगलूरु मे रह रही हूँ। अपने वेल्ले समय में मुझे पड़ना, क्विता लिखना, और चित्र् बनाना अधीक पसंद हैं। और तोह और मुझे पाशु पक्शि भि अधेक पासान्द है। मेरे पास २ बिल्लि है और इस के पेह्ले एक कुत्ता, ६ मछ्लि और ४ विभिन तरह के प्न्क्शीया थे। मुझे रनगो भि पसन्द है खास कर काला और लाल क्योकी मेरे हिसाब से येह सभि रनग मुझे किसि भि तरह पेश कर्ते है और एसी कारन मुझे येह दो रनग अधिक पास्न्द है। मुझे यात्र करना भि अधीक पासान्द है और भविश मे एक यात्रि बन्ना पसन्द करुनगी| जेसे कि मेने आपको पेहले बतलाया मुझे किताब पढ़ना अधिक पसन्द है।

कलकत्ता मे मेइन अप्ने माताजी और नानीजी के साथ रेह्ति थि। मेरि मा मेरे दिल के सबसे करीब एनसान एवम सबसे प्रिय सहीलि है। वह अभि इंडियन एक्सप्रेस न्यूसपेपर के लिये काम करती है और मेइन भविशय मेइन उन्कि तरह बन्ना चाहती हु| कुछ मामलो मे, मेरि बिल्लि भि मुझे हौस्ला दिलवाती है क्युन्कि मेरे हिसाब से ग्यान ह्मे सबसे मिलति है केव्ल पुसतको से नहि। अगर सब हि म्नुश्य अप्ने आस परोस को ध्यान से देखे तोह वह बहुत कुछ सीख सकता है। कुछ मामलो मे ह्म पशु पक्शि से भि बहुत कुछ सीख सकति है, जैसे कि कुत्त्तो से संबंध अतएव करना| अगर यह सब चिज़ इनसान होने के नातीर हम लोग यह सब सोखते, तो शायद हम लोग और भि बेहतर एवम शान्ति से रेह पाते|