बचपन
  मेरा नाम ताहेर बुरहानी है। मेरा जन्म १५ नवंबर को १९९७ मे वापी नामक शहर गुजरात मे हुआ। मेरा अधीकतर बचपन मध्यप्रदेश के बडवानी झीले में पानसेमल गाँव में ही बिता। मेरी अछी शीक्षा       के अतीरिक्त मेरे माता पीता ने मुझे एक बोर्डिंग स्कूल मे रख दीया। मेंने ६ वर्षो तक बोर्डिंग स्कूल में ज्ञान प्राप्त कीया। मैने अगले दो साल बंगलौर मे पढाई की। मुझे क्रिकेट खेल्ना ओर देखना बहुत पसंद है। मुझे वह कीताबे पसंद है जो विज्ञान के विषय मैं हमे शिक्षित करती है। मुझे शतरंज खेल्ना भी बहुत पसंद है। मै अपने मीत्रो के साथ क्रिकेट खेल्मना भी पसंद करता हुँ। मैं हमेशा से विज्ञान के क्षेत्र में रूची रखता था। मैं हमेशा एक physiscist बनना चाहता था। मैं हमेशा से विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहता था इसी वजह से मैने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे प्रवेश लीया। मैं विज्ञान के क्षेत्र मे आगे की पढाई करना चाहता हुँ। मुझे विज्ञान के क्षेत्र में बेचलर्स दीगरी कर मस्टर्स करना है।