नगला टाँक उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल तहसील का एक छोटा-सा गाँव है।

यह कंझरा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आता है। घनी वसाबट वाली वस्ती से दूर बसे होने तथा खुले एवम् शांतिपूर्ण स्वछ हरियाली युक्त वातावरण व् ट्रैफिक की समस्या से दूर होने एवं इस गाँव में 100 प्रतिशत यादव निवास करने के कारण इसे यादवों का गाँव कहा जाता है । इस गाँव में यादव समाज के लोग निवास करते है। इनमे अरोनिया गौत्र के व्यक्ति है । नगला टाँक तीन मौहल्लो में विभाजित है । यहाँ सभी व्यक्ति मिलजुल कर घनिस्ट प्रेमता के साथ रहते है। मैनपुरी जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिमी दिशा में स्थित है। यहाँ पर अधिकांश व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत हैं । नगला टाँक का पिन कोड 205264 है ।

नगला टाँक के चारों तरफ देवी देवताओं के मंदिर बने हुए हैं जो कि इस गांव की विपत्तियों से रक्षा करते हैं इस गांव में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति का दाह संस्कार उसको बैठा कर किया जाता है योग क्रिया की तरह जबकि अन्य गांव में इस तरह की प्रथा नहीं है अन्य गांव में किसी भी मृत व्यक्ति का दाह संस्कार लिटाकर किया जाता है । नगला टाँक के उत्तर मे कंझरा, दक्षिण में नगला सामंत, पश्चिम में लहटोई और पूर्व में नगला पूठ है।यह आगरा से 95 किलोमीटर की दूरी पर है।