हिंदी विभाग संपादित करें

भाषा संकुल, संपादित करें

सोलापुर विश्वविद्यायल, सोलापुर संपादित करें

सोलापुर विश्वविद्यायल, सोलापुर में वर्ष २०१८-१९ इस वर्ष से भाषा संकुल की स्थापना हुई. जिसमें कुल पांच भाषा विभाग हैं. जो क्रमश मराठी, संस्कृत,इंग्रजी,उर्दू एवं हिंदी. गर्व की बात यह है कि, इसमें हिंदी विभाग भी एक है.१९ सितम्बर २०१८ को भाषा संकुल का औपचारिक उदघाटन हुआ. इसके उदघाटक थे विश्वविद्यायल के प्रथम कुलपति तथा हिंदी अध्येता डॉ.इरेश स्वामी और कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यमान कुलपति डॉ.मृणालिनी फडणवीस.साथ ही मानव्यविद्या शाखा के अधिष्ठाता और पांचों भाषा के अध्ययन मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्य. इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकुलों के संचालक और अध्यापक गण उपस्थित थे. भाषा संकुल के प्रथम संचालक डॉ.कांबले, समन्वयक डॉ.रमेश गाढवे और नवनियुक्त अध्यापक डॉ.अनंत वडघणे, हिंदी.डॉ.दत्ता घोलप, मराठी.डॉ.विद्या लेंडवे,इंग्रजी.आयेशा पठाण ,उर्दू और विजय शर्मा, संस्कृत. हिंदी विभाग में इस एम.ए प्रथम वर्ष में ०९ छात्र प्रवेशित हुए.