सदस्य वार्ता:देशकुमार कौशिक/प्रयोगपृष्ठ

पंडित.देशकुमार कौशिक

पंडित.देशकुमार कौशिक

भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष माननीय भारत भूषण पाण्डेय जी ने पंडित.श्री देशकुमार कौशिक को 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया था । पंडित.श्री देशकुमार कौशिक(जन्म - ०1अप्रैल (1963) विचारक, हिन्दू कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण कार्यकर्ता तथा चिंतक व विचारक हैं। बहुत दिनों तक वे विश्व हिन्दू परिषद के नेता थे।वर्तमान में अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं

पंडित.श्री देशकुमार कौशिक का जन्म गाॅव जैतपुर वैसपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उ.प्र.के ब्राहमण कुल में हुआ है। इनका लालन पोषण एक साधारण परिवार में हुआ । इनकी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली तथा उच्च शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय से हुई। इन्होंनें बचपन से ही संघ की शाखा में जाना शुरू करके संघ विश्व हिन्दू परिषद व भाजपा में भिन्न भिन्नपदों पर कार्य किया।वर्तमान समय में भाजपा ने अपने मूल आदर्शों सिद्धान्तों व नैतिक मूल्यों का त्याग देने के कारण व अपने सभी हिन्दुत्ववादी नेताओं को अपमानित कर दर किनार कर देने से दुखित होकर अपने पुराने वाले मूल राजनैतिक संगठन जनसंघ जिसको पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और प्रो.बलराज मधोक जी के द्वारा स्थापित किया था ।अखिल भारतीय जनसंघ ने पंडित.श्री देशकुमार कौशिक जी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर नियुक्ति की।अब अखिल भारतीय जनसंघ ने पंडित.श्री देशकुमार कौशिक जी को दक्षिणीदिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया था प्रो.बलराज मधोक जी ने भी नईदिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनसंघ का प्रतिनिधित्व किया था।उसी क्रम को आगे बढाते हुएअखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष माननीय भारत भूषण पाण्डेय जी ने पंडित.श्री देशकुमार कौशिक को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। पंडित देशकुमार कौशिक वर्तमान में अखिल भारतीय जनसंघ के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी सदस्यता अभियान के प्रमुख हैं।

सदस्य "देशकुमार कौशिक/प्रयोगपृष्ठ" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ