[1] [2]

अटैक ओं टाइटन एक बोहत ही अच्छी जापान कि कहानी है जिसको हजीमे इसमया ने बनाया है . थर्टी फॊर वॉल्यूम है इसके . यह कहानी उस दुनिया की है जिस दुनिया में तीन दरवाज़े है और लोगों को अपने आप को टाइटन से बचाना होता है जो कि बड़े खतरनाक है. इस कहानी का में चराचतेर एरें याएगर वादा करता है कि वह टाइटन लोग को खतम कर्देगा जब टाइटन लोग ने उसकी मा को कहा लिया था. कहानी ऐसे चालू होती है कि एक गव होता है जापे लोगों को एल्डियन बुलाया जाता है और अनलोग को लगता है कि वह आखरी इंसान है क्योंकि टाइटन ने सबको खा लिया होता है . जो वह एरिया के सिपाही है वोह लोग वर्टिकल इक्विपमेट्स का इस्तेमाल करके वोह लोग टाइटन को सारे मार्डीट है.

बिहार तरीके के टाइटन है जैसे कि पूरे टाइटन जो बोहात आसानी से कर जाते है क्योंकि सबको पता होता है कि वोह कैसे मारते है फर्णाते है अबनॉर्मल टाइटन जो बिहार खतरनाक होते है क्योंकि वोह बिहत जोर से मारते है फिर आते है सबसे जानलेवा टाइटन जिनका नाम है नाइन टाइटन जो कभी भी सीधा साधा इंसान बन सकता है और कभी भी टाइटन बन सकता है. प्लॉट ऐसा है कि तीन दोस्त मिकासा अर्मिं और इरें टाइटन लोग को मारने जाते है.

जैसे-जैसे कहानी जाती है लोगों की जाएंगे और भी कष्ट होते जाती है और जो सारे टाइटन होते हैं वह इंसान आधे टाइम के लिए बन जाते हैं और बहुत सारे इंसान भी टाइटन बन जाते हैं और थोड़े समय बाद यह भी बात तय हो जाती है कि आधे से ज्यादा इंसान तो अंदर से टाइटन ही है फिर थोड़ी हार जीत के बाद थोड़े से जो लडन होते हैं वह अपनी सच्ची मतलब अपना सच्चा रूप अंदर से निकलते हैं और कहते हैं कि हम तो सब टाइटन ही है तो एरिन यह घर जो है वह एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम करता है और सोच विचार में पड़ जाता है कि वह यह टाइटंस को कैसे हराएगा इसीलिए वहएक प्लान बनाता है जिसका नाम होता है रामलिंग सारे टाइटन को हराने के लिए आखिरी एपिसोड में ऐसा होता है कि एरिन अपने दोस्तों के ही हाथ मर जाता है क्योंकि आखिरी बहुत एपिसोड में ऐसा होता है कि एरिन जो है वह टाइटन बन जाता है और वह अपने दोस्तों को ही करने लग जाता है तो एरिन के दोस्तों को कोई दूसरा प्लान नहीं सोच पता आयरन को करने के बजाय और ऐसे करके यह पूरी कहानी खत्म होती है यह कहानी एक टीवी शो भी है और इसकी किताबें भी लिखी हुई है और जापान में जो अनिमे का क्षेत्र है उसके अंदर यह जो सीरीज है वह काफी ज्यादा फैल गई और सिर्फ जापान में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में लोग यह सीरीज को देखने लगे और अपने आप में अपने वालों की हमें भी इतना कष्ट लेकर हमें भी बना है एरिन यह घर की तरह यह सीरीज ने जो सारे मूवीस के बारे में

रिव्यू करते हैं वह उल्लू के बारे में बड़ी ही अच्छी खासी रिव्यू मिली है और 14 लाख से भी ज्यादा कॉफी इसकी बिकी है 2023 में और वित्त स्टूडियो और माप करके दो एनीमेशन स्टूडियो ने इन लोगों की चार-चार सीजन की बड़ी सी सीरीज बना दी है अटैक ओं टाइटन जो हैउनका काफी ज्यादा एंडिंग्स मिली है काफी ज्यादा अंत मिले है इसकी कहानी को लोग पूरी दुनिया में फैलाना चाहते है. यह अटैक ओं टाइटन की जो सीरीज है उसको काफी ज्यादा पुरस्कार भी मिला है जैसे जापानी फिल्मफेयर अवार्ड में इन लोग को तीन अवार्ड मिले और पूरी दुनिया में भी घोषित किया गया है स सबसे बेस्ट सबसे ऊपर वाली अनिमे सीरीज. सिर्फ जापान और बाकी बाकी कंट्री में भी नहीं बाकी इस अटैक ओं टाइटन सीरीज को न्यूयॉर्क जो कि अमेरिका में है उसकी भी टाइम्स मांगा बेस्ट सेलर लिस्ट में काफी ज्यादा देर तक रही है यह दिखाता है कि जो जापानी सीरीज होती है हमें भी देखना चाहिए क्योंकि हमें काफी ज्यादा उसे सीखने को मिलता है.<

  1. Loo, Egan (September 25, 2013). "Attack on Titan Creator Aims to End Manga in 20 Volumes". Anime News Network. Archived from the original on November 3, 2013. Retrieved October 29, 2013.
  2. Pappas, Andre (December 6, 2013). "Attack on Titan Prints 28 Million as Latest Book Gets 2.2-Million Printing". Anime News Network. Archived from the original on December 10, 2013. Retrieved December 7, 2013.

Start a discussion about सदस्य:2323169tuusharkakkar/प्रयोगपृष्ठ

Start a discussion
सदस्य "2323169tuusharkakkar/प्रयोगपृष्ठ" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ