सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage/Archive 16
मुज़ाम्मिल जी, आपने वेदांग पृष्ठ पर एक संपादन को पूर्ववत किया है। देखने पर मुझे उसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं लग रहा बल्कि यह संपादन लेख को और समृद्ध करता हुआ लग रहा है। अतः कृपया इस पर पुनर्विचार करें और यदि मुझे कोई गलतफहमी हो तो कृपया बताएँ। --मनोज खुराना 12:27, 17 अगस्त 2015 (UTC)
मनोज जी, मुझे लगा कि ग्रैमर आदि की बाते यहाँ करना उपयुक्त नहीं है। फिर भी मैं आपकी बात को मानकर पहले वाला रूप पर उसे अब कर चुका हूँ। आप जैसे महान प्रबंधक और एक नामी वित्तीय संस्था के पदाधिकारी द्वारा मुझ जैसे गरीब से यूँ चर्चा करना उसकी उदारता है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:39, 17 अगस्त 2015 (UTC)
बस मुज़म्मिल जी, मज़ाक करना कोई आपसे सीखे। प्रबंधकों वाला कोई काम मैंने अभी तक किया नहीं है, सीखने की कोशिश कर रहा हूँ पता नहीं कर भी पाऊंगा कि नहीं। महान प्रबंधक तो दूर की बात है। रही बात नामी वित्तीय संस्था के पदाधिकारी की, तो उसका विकि से कोई संबंध नहीं, ये तो मात्र एक हॉबी है। और बात आप की गरीबी की, तो उम्मीद और दुआ करते हैं कि कभी हम भी आप जैसे गरीब बन पाएँ, विकि का जितना ज्ञान आप रखते हैं उसका २-४% तक भी कभी मैं पहुँच पाऊँ तो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। --मनोज खुराना 05:22, 18 अगस्त 2015 (UTC)
- @Manojkhurana: ek baar fir wohi bakwas cheez....where are the references?....you were dying to be an admin but until now you havnt followed a single wikipedia policy related to article...you are turning in to a total unwanted admin here, who got that adminship cause of chamcagiri... Darth Whale वार्ता 05:32, 18 अगस्त 2015 (UTC)
सम्पादन
संपादित करेंआपने बरखा दत्त लेख में यह क्यों हटाया समझ नहीं आ रहा है। --Sfic (वार्ता) 17:50, 19 अगस्त 2015 (UTC)
आपने सम्पादन का एक ही रूप देखा है। ज़रा आप यह भी तो देख लीजिए। मुझे लगता है कि आपका सकारात्मक सम्पादन मेरे देखने और बदलने के बीच हुआ। वरना मैं ऐसा कभी न करता। --मुज़म्मिल (वार्ता) 17:59, 19 अगस्त 2015 (UTC)
आपराधिक मनःस्थिति (Mens rea) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपराधिक मनःस्थिति (Mens rea) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आपराधिक मनःस्थिति (Mens rea) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।मुज़म्मिल (वार्ता) 18:20, 21 अगस्त 2015 (UTC)