सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage/Archive 43
Nawab Mir Usman Ali Khan
संपादित करेंआपसे ७थ निज़ाम "मीर उस्मान अली खान" के उर्दू पृष्ठ में सामग्री जोड़ने का अनुरोध करता हूँ। -अब्बास क्वाड्री (Nareshit666 की ओर से)
ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इंडिया
संपादित करें- BukhariSaeed (Talk) के संपादनों को हटाकर Sanjeev bot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
- कारण?--बुखारी (वार्ता) 09:31, 29 अगस्त 2018 (UTC)
- चित्र की कड़ी रखते हुए सुधार दी गई है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:19, 29 अगस्त 2018 (UTC)
खजियार झील
संपादित करेंकृपया अपना योगदान चर्चा पर दे।
https://hi.m.wikipedia.org/w/index.php?title=वार्ता:खजियार_झील&oldid=3907856 Accesscrawl (वार्ता) 05:55, 1 सितंबर 2018 (UTC)
- पूर्ण हुआ--मुज़म्मिल (वार्ता) 07:24, 1 सितंबर 2018 (UTC)
हंसराज महाविद्यालय अर्थनीति समाज और हिंदी विकिपीडिया के बीच सहयोगिता के बारे में
संपादित करेंनमस्कार,
मेरा नाम ईशान कश्यप हजारिका है। मैं 3 सालो से विकिपीडिया के साथ जुड़ा हूं। खासकर असमिया विकिपीडिया के साथ।
मैं वर्तमान दिल्ली के हंसराज महाविद्यालय का छात्र तथा हंसराज महाविद्यालय के अर्थनीति समाज का सदस्य हूं और विकिपीडिया के ऑफलाइन कार्यक्रम को लेकर कुछ प्रश्नों के उत्तरो की कामना रखता हूं।
हंसराज अर्थनीति समाज अन्य संगठनों के साथ काम करने को इच्छुक है। अर्थनीति समाज का नया सदस्य होने के नाते जब मुझे यह बात पता चली तो मुझे विकिपीडीया के साथ सहयोगिता करने का खयाल आया। हो सकता है विकिमेल हंसराज महाविद्यालय में अर्थनीति समाज के सहयोग से आनुष्ठित करके, अथवा विकिमीडिया के स्पॉन्सरशिप लेकर अर्थनीति समाज मे विज्ञापन के माध्यम से, अथवा अर्थनीति के विषय पर एडिताथन आयोजित कर, अथवा विकि कर्मशाला आयोजित कर।
लेकिन विलेज पम्प पर और अर्थनीति समाज के सामने कोई प्रस्ताव रखने से पहले मुझे अभिज्ञ तथा ततपर विकिपीडियन से बात कर परामर्श लेना उचित प्रतीत हुआ, जो कि आप है।
इस प्रस्ताव पर आपके व्यक्तिगत विचार जानने के लिए उत्सुक हूं। क्या मुझे यह प्रस्ताव अनुष्ठानिक रूप से विलेज पम्प पर रखनी चाहिए? क्या विकिमीडिया इंडिया चेप्टर की कुछ भूमिका रहेगी? क्या विकिपीडिया ऐसे सहयोग व स्पॉन्सरशिप करती है, या आईडियालेब पर प्रस्ताव अनिवार्य है? कृपया इन सवालों के जवाब ढूंढने में सहायता करे एवं आपके विचार रखकर मदद करे।
आपका कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपको मैंने विरक्त किया हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।
आपका विनयी IKHazarika (वार्ता) 19:28, 6 सितंबर 2018 (UTC)
ईशान कश्यप हजारिका जी,
आपका सन्देश अत्यंत ही सुखमय है।
आपके प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं:
- क्या मुझे यह प्रस्ताव अनुष्ठानिक रूप से विलेज पम्प पर रखनी चाहिए?
- आप रख सकते हैं, विशेष रूप से जब आप अन्य सदस्यों की राय जानना चाहते हैं।
- क्या विकिमीडिया इंडिया चेप्टर की कुछ भूमिका रहेगी?
- यदि आप किसी मामले में विकिमीडिया इंडिया चेप्टर से सम्पर्क करना चाहते हैं तो यहाँ जा सकते हैं।
- क्या विकिपीडिया ऐसे सहयोग व स्पॉन्सरशिप करती है, या आईडियालेब पर प्रस्ताव अनिवार्य है?
- आईडियालेब का मुझे अधिक अनुभव नहीं है, आपको यदि किसी कार्यशाला में समुदाय का समर्थन प्राप्त है तो आप सी आई एस वालों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:48, 6 सितंबर 2018 (UTC)
- आपके समयुपयोक्त प्रतिक्रिया के लिए मैं अत्यंत आभारी हूं। आपकी कही बातो पर अवश्यही गौर करूंगा।
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।