रॉबर्ट कियोसाकी

संपादित करें

उत्पन्न होने वाली

संपादित करें

रॉबर्ट कियोसाकी बायोग्राफी – रॉबर्ट कियोसाकी जी जीवनी रॉबर्ट का जन्म 8 अप्रैल 1947 को हिलो, हवाई में हुआ था। रॉबर्ट ने हाई स्कूल किया और 1965 में वो स्नातक डिग्री हासिल कर पाए। और स्नातक पास करने के बाद वो नेवी में चले गए।

प्रारंभिक जीवन

संपादित करें

रॉबर्ट कियोसाकी ने न्यू यॉर्क में यूनाइटेड स्टेट्स मर्चेंट मरीन अकादमी जॉइन की। और वहां से वो डेक ऑफिसर के रूप में बाहर आए। न्यू यॉर्क में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कियोसाकी ने अपने कैरियर की शुरुआत स्टैंडर्ड आयल टैंकर से की। 6 महीने के बाद ही रॉबर्ट ने इस्तीफा दे दिया और मरीन कॉर्प्स से जुड़ गए। 1974 में रोबर्ट ने मरीन कॉर्प को भी छोड़ दिया और ज़ेरॉक्स कॉर्पोरेशन में सेल्समैन की नौकरी करने लगे। उन्होंने लगभग दो साल तक ये काम किया फिर अपना खुद का काम शुरू किया।

इसके बाद रॉबर्ट के जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव आए। इसके चलते ही रॉबर्ट एक अच्छे प्रेरक वक्ता, सफल निवेशक, महान लेखक और फाइनेंसियल नॉलेज रखने वाले व्यक्ति बने हैं।

रोबर्ट ने बहुत सारी प्रसिद्ध किताबें लिखी हैं जिनमें से ‘रिच डैड पुअर डैड’ सबसे ज्यादा बिकने और पढ़ी जानेवाली किताबों में से एक किताब है। रॉबर्ट ने दुनिया को फाइनेंसियल फ्रीडम को लेकर एक नई सोच दी है।

उनका कहना है कि “दुनिया में 90 % लोगों की जिंदगी चूहा दौड़ में फंसकर रह गई है। ये एक ऐसा जाल है जिसमें लोग जितना कमाते हैं उतना ख़र्च भी कर देते हैं। और दुनिया का हर व्यक्ति कमाने और खर्च करने वाले जाल में ही फंसा हुआ है वो चाहते हुए भी इस जाल से बाहर नहीं आ पाता है।“ चूहे दौड़ के इस जाल से निकलकर एक अलग दुनिया के बारे में रॉबर्ट कियोसाकी ने ही लोगों को बताया है जहां किसी को पैसे कमाने के लिए कोई काम नहीं करना पड़ता है। और रॉबर्ट की इसी सोच की वजह से लोगों की दुनिया में बदलाव आया है।

रॉबर्ट कियोसाकी का सबसे अच्छा विचार है कि, “मिडिल क्लास और गरीब व्यक्ति अपनी पूरी ज़िंदगी पैसा कमाने के लिये कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन अमीर व्यक्ति अपने पास पैसा रखता है और यही पैसा उसके लिए कड़ी मेहनत करके और अधिक पैसा कमाता है।“ रॉबर्ट कियोसाकी के द्वारा लिखी गयीं किताबें – रॉबर्ट कियोसाकी जी किताब

प्रसिद्ध कृतियां

संपादित करें

व्हाई द रिच गेट रिचर’ ( 2017 ) सेकंड चांस फ़ॉर योर मनी योर लाइफ एंड आवर वर्ल्ड ( 2015 ) कैशफलो क्वाड्रेंट :रिच डैड पुअर डैड ( 2014 ) व्हाई ए स्टूडेंट्स वर्क फॉर ए स्टूडेंट्स एंड व्हाई बी स्टूडेंट्स वर्क फ़ॉर द गवर्नमेंटरू रिच डैड गाइड टू फिनांश 8 एजुकेशन फ़ॉर पेरेंट्स ( 2013 ) मिदास टच व्हाई सम एंटरप्रेन्योरस गेट रिच एंड व्हाई मोस्ट डोंट ( 2011 ) द बिज़नेस ऑफ 21st सेंचुरी ( 2010 ) इफ यू वांट टू बी रिच एंड हैप्पी डोंट गो टू स्कूलरू इंसुरिंग लाइफटाइम सिक्योरिटी फ़ॉर योरसेल्फ एंड योर चिल्ड्रन ( 2010 ) रिच डैड कॉन्सपिरेसी ऑफ द रिचरू द 8 न्यू रूल्स ऑफ मनी ( 2009 ) रिच डैड रिच ब्रदर रिच सिस्टर ( 2009 ) रिच डैड इनक्रीस योर फाइनांशियल बुद्धि:गेट स्मार्टर विथ योर मनी;2008द्ध व्हाई वी वांट यू टू बी रिच ( 2006 ) रिच डैड एस्केप फ्रॉम द रैट रेस ( 2005 ) रिच डैड पुअर डैड फ़ॉर टीन्स द सीक्रेट्स अबाउट मनी.दैट यू डोंट लर्न इन स्कूल ( 2004 ) यू कैन चूज टू बी रिच ( 2003 ) रिच डैड सक्सेस स्टोरीज ( 2003 ) रिच डैडरू गाइड टू इंवेस्टिंग ( 2002 ) रिच डैड रिटायर यंग, रिटायर रिच ( 2002 ) रिच डैड भविष्यवाणी व्हाई द बिग्गेस्ट स्टॉक मार्केट क्रैश इन हिस्ट्री इज़ स्टिल कमिंग एंड हाऊ यू कैन प्रीपेयर योरसेल्फ एंड प्रोफिट फ्रॉम इट ( 2002 ) रिच डैड पुअर डैड : व्हाट द रिच टीच देयर किड्स अबाउट मनी – दैट द पुअर एंड मिडिल क्लास डू नॉट ( 2001 ) रिच डैड रिच किड, स्मार्ट किड : गिविंग योर चिल्ड्रन अ फाइनांशियल स्टार्ट ( 2001) द बिज़नेस स्कूल फ़ॉर पीपल हु लाइक हेल्पिंग पीपल ( 2001) रिच गाइड टू बिकमिंग रिच विदऑउट कटिंग अप योर क्रेडिट कार्डस ( 2000 ) इफ यू वांट टू बी रिच एंड हैप्पी डोंट गो टू स्कूल? :इंसुरिंग लाइफटाइम सेक्युरिटी फ़ॉर योरसेल्फ ( 1994 ) रॉबर्ट कियोसाकी के उपर्युक्त सभी किताबों में से सबसे ज्यादा जो किताब पढ़ी गयी थी वो थी “रिच डैड पुअर डैड” इस किताब को 95% लोगों ने पसन्द किया है।

[1]

  1. https://www.famous-entrepreneurs.com/robert-kiyosaki
सदस्य "Nikhil Antony/प्रयोगपृष्ठ" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ