सदस्य वार्ता:Sbharti/स्वचालित सुधार
Latest comment: 12 वर्ष पहले by Siddhartha Ghai in topic प्रश्न
प्रश्न
संपादित करेंक्या हिंगलिशबॉट स्वचालित रूप से अरबी अंक वाले नामों को बदलकर उनमें देवनागरी अंकों का प्रयोग करता है? अगर हाँ तो पहले इस बात पर चौपाल पर चर्चा की आवश्यकता है क्योंकि अभी तक देवनागरी अंकों के प्रयोग या अरबी अंकों के प्रयोग के लिये सम्मति नहीं है और बॉट द्वारा किसी भी ओर परिवर्तन करना गलत होगा।
प्रबंधनबॉट के आगे लिखा है कि वो ऐसे पृष्ठ ढूँढता है जिनके वार्ता पृष्ठ न हों और उन्हें बनाता है। अगर यह कार्य स्वचालित रूप से किया जा रहा है (या ऐसा करने का विचार है) तो इसपर भी चौपाल पर चर्चा करने की आवश्यकता है क्योंकि हालही में बहुत से रिक्त वार्ता पृष्ठों को हटाया गया है। साथ ही यह बात विचारणीय है कि ऐसे पृष्ठों को बॉट द्वारा बनाने का कोई उपयोग है या नहीं।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 05:45, 29 जनवरी 2012 (UTC)
- आपकी दुविधा बिल्कुल जायज़ है। हिंग्लिशबॉट ऐसा कोई भी काम नहीं करेगा/किया है जिससे विकि की गुणवत्ता पर आँच आए। यह बॉट अरबी अंकों का अनुवाद करके देवनागरी अंकों में दर्शा सकता है, एक सलाह के तौर पर, पर पृष्ठ बिना मेरे हस्तक्षेप के नहीं स्थानांतरित होते हैं। अभी यह बॉट बन रहा है। सदस्य की वार्ता पृष्ठ पर स्वागतम् साँचे जोड़ना तो शुरू से ही होता आया है। पर उनके सदस्य पन्नों पर कुछ भी लिखना साधारणतः उस सदस्य मात्र का ही अधिकार होना चाहिए। जैसा मैंने देखा था, विवाद सदस्य पन्ने बनाने पर है, ना कि वार्ता पृष्ठ बनाने पर। फिर भी दोंनो चर्चा चौपाल पर कर सकते हैं। -- सौरभ भारती (वार्ता) 19:03, 29 जनवरी 2012 (UTC)
- आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। तकनीकी ज्ञान रखते सदस्यों की हिंदी विकिपीडिया पर बहुत आवश्यकता है। यहाँ वार्ता पृष्ठों के संदर्भ में मेरा तात्पर्य विवाद से नहीं, केवल विचार से था। चूँकि मैंने हालही में देखा था कि मयूर जी ने अपने द्वारा बनाए 1000 से अधिक (शायद 3000 से भी अधिक) रिक्त वार्ता पृष्ठ (जिनपर केवल साँचा:वार्ता शीर्षक था) हटाए थे (देखें Log), अतः मैंने सोचा कि यह बात विचारणीय तो है ही कि इनके बनाने से कोई फ़ायदा है या नहीं। पृष्ठों की इस प्रकार संख्या बढ़ने से हिंदी विकिपीडिया पर बहुत लाभ नहीं होता परंतु depth ज़रूर घट जाती है। (मैं यहाँ गलत भी हो सकता हूँ, अगर हूँ तो बताइएगा।) और चूँकि अभी तो विकिपीडियाओं की overall गुणवत्ता को इसी से नापा जाता है, तो इसके कम होने से हिंदी विकिपीडिया का नाम ही बदनाम होता है। हाँ, सोचने वाली बात यह है कि वार्ता पृष्ठों का होना अधिक आवश्यक है (इससे कुछ हद तक सहूलियत तो मिलती ही है), या फिर depth का अधिक होना। यह भी हो सकता है कि कुछ अन्य बातें हों जिनके बारे में चौपाल पर पता चले।
- बॉट के, वार्ता पृष्ठों के, और documentation के संदर्भ में चौपाल पर चर्चा आप शुरू करना चाहेंगे (चूँकि तीनों आपके द्वारा आराम्भित कार्य हैं), अथवा आप कहें तो मैं करूँ।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 22:00, 29 जनवरी 2012 (UTC)