स्वागत!  नमस्कार Shreyakhatri3142 जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 11:25, 24 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

टॉम शॉयर के कारनामे संपादित करें

1876 में मार्क ट्वेन द्वारा रचित पात्र थॉमस शॉयर या टॉम शॉयर एक शैतान बच्चा है जो अपनी मौसी के साथ रहता है । वह अक्सर स्कूल से गायब रहता है उसमे दूसरे बच्चों को राजी करने की गजब की क्षमता है । जब उसकी मौसी उसे चारदीवारी प्रिंट करने की सजा देती हैं तो टॉम यह कार्य अपने मित्रों से करवाता है । टॉम व हकलबेरी फिन शमशान में एक कत्ल देखते हैं औऱ यह बात सबसे छुपा कर रखने की कसम खाते हैं क्योंकि इसमें उन्हें अपनी जान को खतरा था । टॉम अपने दोस्त हकलबेरी फिन के साथ एक द्वीप पर कुछ दिन छुप कर रहता है । गाँववाले उन्हें मृत मान कर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करते हैे । अपने अंतिम संस्कार वाले दिन चर्च पहुँचकर टॉम सबको चौंका देता है । कहानी के शुरुआत में शैतान बच्चा टॉम कहानी के अन्त में एक हीरो बनकर उभरता है जब वह एक कत्ल का अहम गवाह बनता है और एक खजाने की खोज करता है । यह कहानी बच्चों को अति रोमाचंक लगती है ।