सदस्य वार्ता:Taher64786/डिजिटल फोर्ट्रेस

डिजिटल फोर्ट्रेस एक सनसनीखेज़ किताब हे । यह किताब डेन ब्राउन ने सन १९९८ मे लिखी ओर सत. मार्टिन प्रेस के द्वारा प्रकाशित की । यह किताब उन विषयों पर धयान देती हे जीसमे सरकार निजी नागरिकों की इलेक्ट्रनिक तरीके से संग्रहीत जानकारी कि निगरानी करती हे, ओर उस्से लोगो की आम जिंदगी पर कितना असर पडता हे उस पर विशेष डालती हे।

जब यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) का कोड-ब्रेकिंग सुपरकंप्यूटर TRANSLTR को एक नया ओर अनोखा कोड डिजिटल फोर्ट्रेस मिलता हे जो वह तोड नही सकता। नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के कमांडर ट्रेवोर स्ट्राथमोर अपने हेड करयप्टोग्राफर सुसन फ्लेचर को बुलाते हे। सुसन को पता चलता हे कि, यह प्रोग्राम एनसी टांकड़ो ने लीखा हे जो पहले (NSA) के लिए काम कर चुके हे ओर उनसे बदला लेना चाहता हे। (NSA) की निजी नागरिकों की जिंदगी मे दखल देने की वजह से एनसी टांकड़ो (NSA) से खुश नही थे। एनसी टांकड़ो यह शर्त रखते है की अगर (NSA) लोगो को TRANSLTR के बारे मे बता दे, तो वह डिजिटल फोर्ट्रेस की कलन विधि अपनी वेबसाइट पर नीलाम कर देन्ग्गे, यदी वह मर जाते हे तो अपने साथी नार्थ डकोटा के साथ मीलकर डिजिटल फोर्ट्रेस की कलन विधि मुफ्त मे बैच देन्ग्गे। नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) डिजिटल फोर्ट्रेस को रोक्ने की पुरी कोशिश मे लग जाते है। जब एनसी टांकड़ो वास्तव में दिल का दौरा आने की वजह से सविल मे मर जाते है, स्ट्राथमोर अपनी सहकारी सुसन फ्लेचर के होने वाले पती डेविड बेकर को सविल भेजते है, ताकी वह टांकड़ो की पहनी हुई अंगूठी वापस ला सके।

सदस्य "Taher64786/डिजिटल फोर्ट्रेस" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ