स्वागत!  नमस्कार WikiProject7384 जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 14:01, 20 मई 2024 (UTC)उत्तर दें

रॉकी रूपकुमार पात्रा पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ रॉकी रूपकुमार पात्रा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल2 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:18, 3 नवम्बर 2024 (UTC)उत्तर दें

माननीय संजीव जी, सादर नमस्कार, आप मेरा बनाया हुआ एक अभिनेता फिल्म डायरेक्टर के आर्टिकल को लौ 2 साफ़ प्रचार का टैग लगा के हटा दिए, बोहोत बुरा लगा जब बोहोत खोज कर के मेहनत कर के विकिपीडिया बनाया और आप एडमिनिस्टर हो इसलिए अपनी मन मानी से उसको निकाल दो.?
मुझे आप बताये कोनसा प्रचार है और कौनसा नहीं? कइयों के एक तरफ से कोई वि एंटरटेनिंग चीज़े विकिपीडिया में सभी कुछ प्रचार है. मेरे विकिपीडिया में कोई वीडियो का यह मूवी यूट्यूब लिंक नहीं था. आप मेरे विकिपीडिया को बिना देखे 1 मिनिटे में टैग लगाए हो.
आप कोई वि बंगाल यह हिंदी एक्टर का पेज देख लो, बोनी_सेनगुप्ता भो वि तो प्रचार ही है. मेरा बनाया पेज में तो काफी जानकारी था.
आप इधर यह एक्टर का पेज और मेरा बनाया पेज जो हटा दिया दो देखिये. कोई समान्तर नहीं है बल्कि मेरा बनाया आर्टिकल ज़ादा जानकारीपूर्ण हो, आप तो एडमिनिस्टर है, आप तो नेवा लोगो को आगे बरने का उत्शा देना चहिए, न कि अपनी मन मानी करनी चहिए. तो फिर हिंदी विकिपीडिया आगे कैसे भरेगा? WikiProject7384 (वार्ता) 07:40, 5 नवम्बर 2024 (UTC)उत्तर दें
आप सही कह रहे हो, बहुत मेहनत लगती है लेख निर्मित करने में। आपसे निवेदन है कि यह मेहनत किसी का प्रचार करने में न लगायें। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:04, 5 नवम्बर 2024 (UTC)उत्तर दें
में किसी का प्रचार नहीं करता हु, आप मुझे दिखाया कोनसा प्रचार है? और कौनसा नहीं है? जो में ने सोचा के इस अविनेता को विकिपीडिया में होना चहिए, आप मुझे उसका प्रचार कैसे कह शकते है? बोनी_सेनगुप्ता भो वि तो प्रचार ही है. WikiProject7384 (वार्ता) 08:10, 5 नवम्बर 2024 (UTC)उत्तर दें