सदाबहार

हर मौसम में पत्ते वाला पौधा

सदाबहार या चिरहरित (evergreen) ऐसे पौधों और वृक्षों को कहा जाता है जिनपर हर मौसम में पत्ते होते हैं। यह उन पतझड़ी वृक्षों और पौधों से अलग होते हैं जो आमतौर पर शरद ऋतु में अपने पत्ते खो देते हैं। सदाबहार वृक्षों के भी पत्ते गिरते हैं लेकिन वे सब एक साथ नहीं गिरते और पत्तों के गिरने के साथ-साथ उन पर नए पत्ते भी आते रहते हैं। नीम, देवदार, पीलू, कपूर, नीम्बू और चीकू सदाबहार पेड़ों के कुछ उदहारण हैं।[1] इनके अलावा चीड़, सरल (स्प्रूस) और सनोबर (फ़र) जैसे अधिकतर कोणधारी वृक्ष भी सदाबहार होते हैं।

नींबू एक सदाबहार वृक्ष है
अगर आप सदाबहार नामक फूल पर जानकारी ढूँढ रहें हैं तो सदाफूली का लेख देखिये

इन्हें भी देखेंसंपादित करें

सन्दर्भसंपादित करें

  1. Trees of Delhi: A Field Guide, Pradip Krishen, Penguin Books India, 2006, ISBN 978-0-14-400070-8