सनराइजर्स हैदराबाद

भारतीय क्रिकेट फ्रेंचाइजी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH भी कहते हैं) इंडियन प्रीमियर लीग की हैदराबाद फ्रैन्चाइज़ी है। इस टीम के कप्तान केन विलियमसन और कोच टॉम मूडी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन है। टीम का वर्तमान में घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। २०१८ इंडियन प्रीमियर लीग के लिए पहले टीम का कप्तान डेविड वॉर्नर बनाया गया था लेकिन गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया जिसके कारण कप्तान बदलना।

सनराइजर्स हैदराबाद
व्यक्तिगत
कप्तानकेन विलियमसन
कोचट्रेवर बेलिस
मालिककलानिधि मारन
टीम की जानकारी
शहरहैदराबाद
रंगसंतरा
स्थापित२०१३
घरेलू मैदानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
क्षमता५५,०००
इतिहास
1 जीत'(२०१६)
अधिकारीक वेबसाइट:सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएलसंपादित करें

२०१३ का संस्करणसंपादित करें

२०१३ इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद को रखा गया यानि २०१३ में इन्होंने पहला आईपीएल संस्करण खेला। २०१३ के आईपीएल में टीम के कप्तान पहले ९ मैचों के लिए कुमार संगकारा थे जबकि बाकी ७ मैचों में कप्तानी कैमरून व्हाइट ने की थी और टीम प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी।

२०१६ का संस्करणसंपादित करें

२०१६ के संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर थे जिनकी कप्तानी में [1]हैदराबाद ने २९ मई २०१६ को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल [2] मुकाबले में मात्र ८ रनों से परास्त कर इंडियन प्रीमियर लीग का [3]पहला खिताब अपने नाम किया।

सन्दर्भसंपादित करें

  1. बीबीसी हिन्दी. "सनराइज़र्स हैदराबाद बना आईपीएल चैंपियन". मूल से 1 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मई 2016.
  2. दैनिक भास्कर. "IPL FINAL: बेस्ट बॉलिंग टीम ने बेस्ट बैटिंग टीम को हराया, 8 रन से हारी RCB". मूल से 3 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मई 2016.
  3. जनसत्ता. "IPL: हैदराबाद की जीत में युवराज ने बनाया वह रिकॉर्ड जो सचिन, विराट, धोनी भी नहीं कर सके ..." मूल से 30 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मई 2016.

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें