समराथल

गुरु जम्भेश्वर मंदिर, समराथल धोरा

समराथल धोरा यह धाम मुकाम बीकानेर जिले की तहसील नोखा में स्थित हैं। बिश्नोई धर्म में समराथल का अत्यधिक महत्त्व हैं।

समराथल धोरा पर ही गुरू जाम्भोजी ने सन् 1485 ईस्वी[विक्रम संवत् 1542] के कार्तिक अष्टमी को बिश्नोई धर्म की स्थापना की थी।[1][2]

  1. Automation, Bhaskar (2019-10-22). "मुकाम से समराथल तक निकाली शोभायात्रा, हवन में दी आहुतियां". Dainik Bhaskar. मूल से 7 दिसंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-04-25.
  2. "मुकाम में फाल्गुन मेला: छह मार्च को होगा समाज का खुला अधिवेशन, गुरु की समाधि पर लगाएंगे धोक". Patrika News (hindi में). मूल से 30 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-04-25.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)