सम, जैसलमेर

भारत के राजस्थान में शहर

सम राजस्थान में जैसलमेर जिले का शहर और तहसील है । यह जिला मुख्यालय जैसलमेर से 45 किमी दूर स्थित है।

  • यह थार मरुस्थल के विशाल रेतीले टीलों का क्षेत्र हैं।
  • 'सम' में जैसलमेर से 45 किमी दूर सम की तरह ही 'सुहड़ी' गाँव के निकट स्थित विशाल रेत के टीले भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं।
  • यहाँ का सूर्यास्त दर्शन तथा 'ऊँट सफारी' पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।