सरदार पटेल प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई

सरदार पटेल प्रौद्योगिकी संस्थान (Sardar Patel Institute of Technology / SPIT) , मुम्बई विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एक स्वायत्त इंजीनियरिंग शिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान है। भारत में इंजीनियरी शिक्षण संस्थानों में इसकी रैंकिंग (NIRF 2017) 101 – 150 के बीच है। [1]

सरदार पटेल प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई
Sardar Patel Institute of Technology
पूर्व नाम
Sardar Patel College of Engineering Unaided Wing
ध्येय
प्रकारइंजीनियरिंग शिक्षा (असहायता प्राप्त )
स्थापित1995
संबद्धमुम्बई विश्वविद्यालय
प्रधानाचार्यप्राची घरपुरे
स्थानअंधेरी, मुम्बई, महाराष्ट्र, India
परिसरनगरीय - 47 एकड़
जालस्थलwww.spit.ac.in

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "MHRD, National Institute Ranking Framework (NIRF)". www.nirfindia.org. मूल से 16 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-04-16.