सलाहुद्दीन
صلاح الدين‎ / Saladin
मानचित्र जिसमें सलाहुद्दीन صلاح الدين‎ / Saladin हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : तिकरीत
क्षेत्रफल : २४,३६३ किमी²
जनसंख्या(२००३):
 • घनत्व :
१०,४२,४००
 ४२.७९/किमी²
उपविभागों के नाम: ज़िले
उपविभागों की संख्या:
मुख्य भाषा(एँ): अरबी


सलाहुद्दीन प्रान्त(अरबी: صلاح الدين‎) कहते हैं इराक़ का एक प्रान्त है। तिकरीत इस प्रान्त की राजधानी है हालाँकि सामर्रा का अधिक बड़ा शहर भी इसी प्रान्त में है।

नाम की उत्पत्ति

संपादित करें

इसका नाम मध्यकाल में यूरोप से आये ईसाई धर्मयोद्धाओं को हारने वाले कुर्द-जाति के सलाहुद्दीन अय्यूबी पर रखा गया है, जो मुस्लिम इतिहास में एक गौरवशाली नेता माने जाते हैं। उनका जन्म तिकरीत के पास एक अल-औजा (Al-Awja) नामक बस्ती में हुआ था।

सलाहुद्दीन प्रान्त के अधिकतर लोग सुन्नी हैं। २००३ में आरम्भ हुए इराक़ में अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद उन्हें यह डर होने लगा कि इराक़ में शियाओं कि बहुसंख्या होने से उन्हें दबाया जाएगा इसलिए उन्होंने सलाहुद्दीन क्षेत्र को एक स्वशासित प्रदेश घोषित किये जाने कि माँग की। अक्टूबर २०११ में सलाहुद्दीन की प्रांतीय सरकार ने स्वयं को एक स्वशासित प्रदेश घोषित कर दिया।[1] इसकी देखा-देखी दिसम्बर २०११ में दियाला प्रान्त ने भी स्वयं को स्वशासित घोषित कर दिया, हालाँकि वहाँ के स्थानीय शियाओं ने इसके विरुद्ध प्रदर्शन करे।[2]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Saddam's home province declares regional autonomy in Iraq Archived 2013-05-08 at the वेबैक मशीन, Laith Hammoudi, McClatchy Newspapers, Accessed 14 दिसम्बर 2011
  2. A second Iraqi province seeks autonomy from Baghdad Archived 2013-01-17 at the वेबैक मशीन, Laith Hammoudi, Miami Herald, Accessed 15 दिसम्बर 2011