सलीम कौसर
सलीम कौसर उर्दू के एक प्रसिद्ध कवि हैं इनका जन्म सन् 1945 को पानीपत भारत में हुआ।बाद में विभाजन के वक़्त इनका परिवार पाकिस्तान चला गया। इन्होंने बहुत से टीवी धारावाहिकों के लिए गीत लिखे। महब्बत एक शजर है, ये चिराग है तो जला रहे आदि इनके प्रमुख संग्रह हैं। इनकी ग़ज़ल मैं ख़याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है के लिए प्रसिद्ध हैं।[1]
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जून 2017.