सस्यक्रम योजना
सस्यक्रम योजना (cropping system) से आशय फलन उगाने के क्रम आदि की योजना से है जिसका पालन करने से अधिकाधिक उत्पादन एवं लाभ कमाया जा सके। यह पारम्परिक कृषि एवं संरक्षण कृषि के बीच का प्रमुख अन्तर है। कुछ वर्षों पहले एक फसल लेने के बाद एक वर्ष तक खेत को परती (या, पलिहर) छोड़ देते थे - यह सबसे सरल सस्यक्रम योजना थी। किन्तु अब बहुत अधिक विचारपूर्वक सस्यक्रम योजना बनाई जाती है जिसमें भूमि के उर्वराशक्ति का संरक्षण, कीट-नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण एवं अनेकानेक मुद्दों को ध्यान रखा जाता है।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- CROPPING SYSTEMS & PATTERNS (केरल किसान)