सहयोगी अधिगम (को-ऑपरेटिव लर्निंग) या सहयोगात्मक शिक्षा सीखने की वह प्रक्रिया है जिसमें विद्यार्थी आपस में मिलजुलकर सीखते-सिखाते हैं। बच्चों को समूह मेंं करने के अलावा भी सहयोगी अधिगम में अनेक गुण हैं और इसे " सकारात्मक परस्पर निर्भरता का स्वरूप" भी कहा जाता है।[1][2]

  1. "Team Game tounament". मूल से 23 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.
  2. "Team-Games-Tournament:Cooperative Learning and Review" (PDF). मूल (PDF) से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.