साँचा:आज का आलेख १९ फ़रवरी २०१०
(साँचा:आज का आलेख १९ फरवरी २०१० से अनुप्रेषित)
म्यूचुअल फंड एक प्रकार का सामुहिक निवेश होता है जिसमें निवेशको के समूह मिल कर स्टॉक, अल्प अविधि के निवेश या अन्य सेक्यूरीटीज मे निवेश करते है। म्यूचुअल फंड मे एक कोष-प्रबंधक होता है जो फंड के निवेशों को निर्धारित करता है, और लाभ और हानि का हिसाब रखता है। इस प्रकार हुए फायदे-नुकसान को निवेशको मे बाँट दिया जाता है। स्टॉक बाजार की पर्याप्त जानकारी न होने पर भी निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक सुलभ मार्ग होता है। म्यूचुअल फंड संचालक (कंपनी) सभी निवेशकों के निवेश राशि को लेकर इकट्ठे करती है, और उनके लिए बाजार में निवेश करती है। इनमें में निवेश करने से निवेशक को न इस बात की चिंता होती कि कब शेयर खरीदें या बेचें, और छोटे निवेशक बहुत कम राशि जैसे १०० रु.प्रतिमाह तक निवेश भी कर सकते हैं। यूटीआई एएमसी भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है। विस्तार में...