साँचा वार्ता:डॉ॰ मणीन्द्र कुमार जैन

साँचा:डा. मणीन्द्र जैन

पारिवारिक संपादित करें

जन्म संपादित करें

11 मई 1954,अलीगढ़

शिक्षा संपादित करें

अलीगढ़ मुस्लिम से बी.एस.सी.इन्जीनियरिंग, सदस्य सोसाइटी आॅफ इंजीनियर्स लन्दन

भाई संपादित करें

1- स्व॰ श्री डी॰ केे॰जैन,⟨जज हाईकोर्ट⟩ कई वर्षो से चले आ रहे श्री सम्मेद शिखर जी के मुकदमे में ऐतिहासिक विजय श्री दिलाई।

2- स्व॰ श्री रविन्द्र जैन,मुम्बई प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार, राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित व अलंकृत किया गया।

3- स्व॰ श्री अखिलेश कुमार जैन,मुम्बई Businessman and President of Rotary Club

4- श्री विजय जैन, कनाडा, Engaged Pharmaceutical Activities कनाडा में।


पत्नि संपादित करें

श्रीमती अलका जैन, जैन मंदिर का निर्माण कराया, सामाजिक कार्यकर्ता, सुप्रसिद्ध गायिका, अनेक जैन संस्थाओं के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत।

पुत्र संपादित करें

उदीप्त मणि जैन, अमेरिका से इंजीनियरिंग स्नातक।

विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी संपादित करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष संपादित करें

श्री दिगम्बर जैन महासमिति अखिल भारतवर्षीय जैसवाल जैन महासभा

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपादित करें

जैन शिक्षा समृद्धि

संस्थापक चीफ पैटर्न संपादित करें

जैन इण्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन ⟨JITO⟩

अध्यक्ष संपादित करें

जैन समन्वय मंच

सलाहकार मण्डल सदस्य संपादित करें

अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली

कार्याध्यक्ष संपादित करें

दिगम्बर जैन महासभा तीर्थ संरक्षिणी

EXECUTIVE MEMBER OF CONFSD.ALL INDIA TRADERS संपादित करें

समाज द्वारा उपाधियों से अलंकृत संपादित करें

दिगम्बर जैन समाज के हित उत्थान एवं वैचारिक बदलाव में प्रमुख भूमिका निभाने हेतु लग्नशीलता, कर्मठता, नई सोच एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण समाज द्वारा आपको समय-समय पर 'जैन रत्न, तीर्थ गौरव, जिन धर्म वत्सल आदि जैसे अलंकरणों से सम्मानित किया गया।

समाजिक निर्वहन संपादित करें

1-समय-समय पर जैन समाज एवं दिगम्बरत्व के संरक्षण हेतु राजनैतिक संघर्ष करके सफलता प्राप्त की। जैन समाज को अल्पसंख्यक का दिलाने हेतु भी सभी लोगों के साथ मिलकर सफलता प्राप्त प्राप्त की। 2-लखनऊ में असमाजिक तत्वों द्वारा जैन मूर्ति को तोड़ दिया गया था तब आपने नवीन मूर्ति स्थापित कराने के लिये बल देकर सफलता प्राप्त की।

3-जंतर-मंतर नई दिल्ली पर समाज हित में कई बार धरना-प्रदर्शन किया। विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ आपके घनिष्ठ सम्बन्ध हैं।

पृष्ठ "डॉ॰ मणीन्द्र कुमार जैन" पर वापस जाएँ।