साँचा वार्ता:हिन्दी के आचार्य व निबंधकार

आदणीय पूर्णिमा जी, नमस्कार। आपके अथक प्रयासों के लिये साधुवाद्। एक बात की ओर बध्यान आकर्शित राअना चाहूंगा।

हिन्दी के आचार्यों एवं निबन्धकारों की सूची में 'विष्णु प्रभाकर' हैं, पर 'महादेवी', 'नरेन्द्र कोहली' जैसे नाम नहीं हैं जिन्होंने पर्याप्त महत्व्पू‍र्ण निबंध लिखे हैं एवं आलोचनात्मक लेखन किया है। 'नगेंद्र' एवम 'गणपतिचंद्र् गुप्त' जैसे नाम भी होने चाहियें जिन्होंने पर्याप्त इतिहास लेखन किया है।

कृपया धृष्टता न मानें। सूची परिवर्धित करने का विचार करें।

शिशिर मित्तल Shishirmit ०१:५८, ११ अक्टूबर २००९ (UTC)

Start a discussion about साँचा:हिन्दी के आचार्य व निबंधकार

Start a discussion
पृष्ठ "हिन्दी के आचार्य व निबंधकार" पर वापस जाएँ।