सांविधिक नुकसानी (Statutory damages), सिविल कानून के अन्तर्गत वे नुकसानियाँ हैं जिनमें नुकसानी की राशि वादी को हुए नुकसान की मात्रा के आधार पर गणना करके नहीं निकाली जाती बल्कि कानून के भीतर ही यह मात्रा निर्धारित है। इसलिए कानून बनाने वाले कानून में ही ऐसे नुकसानों के लिए वैधानिक नुकसानी की राशि निर्धरित कर देते हैं जिनके लिए पीड़ित को हुए नुकसान का सही मूल्यांकन करना कठिन हो।