साइटोकाइनेसिस (कोशिका द्रव्य विभाजन; Cytokinesis) सुकेन्द्रिक कोशिका विभाजन से दो पुत्री कोशिकायें बनने के दौरान होने वाले कोशिका विभाजन प्रक्रिया का एक भाग है जिसमें कोशिकाद्रव्य विभाजित होता है। कोशिकाद्रव्य विभाजन का कार्य समसूत्री और अर्धसूत्री दोनों तरह के केन्द्रक विभाजन के दौरान और अन्तिम अवस्था में होता है।