सात हिन्दुस्तानी

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

सात हिन्दुस्तानी (अंग्रेजी: Seven Indians) 1969 में ख़्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखित, निर्मित व निर्देशित हिन्दी भाषा की फिल्म है। गोवा को पुर्तुगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानियों की इस कहानी में उत्पल दत्त, मधु, ए के हंगल और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी|

सात हिन्दुस्तानी


सात हिन्दुस्तानी, [[अमिताभ

बच्चन]] की प्रथम फ़िल्म
निर्देशक ख़्वाजा अहमद अब्बास
लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास
पटकथा ख़्वाजा अहमद अब्बास
निर्माता ख़्वाजा अहमद अब्बास
अभिनेता उत्पल दत्त,
मधु,
अमिताभ बच्चन,
ए के हंगल,
जलाल आगा
छायाकार एस रामचंद्र
संपादक मोहन राठोड
संगीतकार जे पी कौशिक
कैफ़ी आज़मी (गीत)
प्रदर्शन तिथियाँ
7 नवम्बर, 1969
लम्बाई
144 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

मुख्य कलाकार

संपादित करें

अमिताभ बच्चन की यह पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक भारितीय युद्ध-बंदी व इस्लामी कवि का पात्र निभाया।

गीत :
"आंधी आये की तूफ़ान कोई गम नहीं
एक मंजिल पे सबकी निगाहें रहें
यूं बढ़ी जैसे लहराके धारा बढे
ज़ुल्म हद से बढेगा तो घट जाएगा"

संगीतकार - जे पी कौशिके
गीतकार - कैफ़ी आज़मी
गायक - महेंद्र कपूर
अभिनेता (परदे पर) - विनीत सती

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें