साधु चरण महतो

भारतीय नेता

साधु चरण महतो भारत के झारखण्ड राज्य की ईचागढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। २०१४ के चुनावों में वे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सबिता महतो को 42250 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। [1]

साधु चरण महतो

विधायक-ईचागढ़
कार्यकाल
दिसंबर 2014 से दिसंबर 2019

राष्ट्रीयता भारतीय
  1. "भारत निर्वाचन आयोग-विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन 2014 के रूझान एवं परिणाम". मूल से 28 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2014.