सामाजिक सशक्तिकरण दिवस

बाबासाहेब आंबेडकर के नेतृत्व में हुआ महाड सत्याग्रह - २० मार्च
(सामजिक सशक्तिकरण दिवस से अनुप्रेषित)

महाड़ सत्याग्रह भीमराव आम्बेडकर की अगुवाई में 20 मार्च 1927 को महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले के महाड स्थान पर दलितों को सार्वजनिक तालाब से पानी पीने और इस्तेमाल करने का अधिकार दिलाने के लिए किया गया प्रभावी सत्याग्रह था। इस दिन को भारत में सामाजिक सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।[1]

संदर्भ संपादित करें

  1. Press Information Bureau (20 March 2003). March 20 observed as social empowerment day to commemorate Mahad Satyagrah by Dr. Ambedkar. प्रेस रिलीज़. http://pib.nic.in/archieve/lreleng/lyr2003/rmar2003/20032003/r200320038.html. अभिगमन तिथि: 31 March 2014.