साल नदी भारत के गोवा राज्य के साष्टी में बहने वाली एक नदी है। यह नदी मारगाँव से आरम्भ होकर बाणावली, नावेली, वार्सा, ओर्लिम, कार्मोना, डोरमापुर, चिंचोणें, असोलणें, केवलोसिम, मोबोर नामक गाँवों से बहती हुई बेतुल के निकट अरब सागर में गिरती है।

प्रदूषण और नदी में कचरा फेंके जाने को लेकर बाणावली के स्थानीय निवासियों की वर्ष 2008 से सरकार से शिकायत है[1] और कार्मोना के निवासियों ने एक ग्रीनपीस समर्थित याचिका उत्थापित की है ताकि यहाँ बन रही एक "महा-आवासीय योजना" को रोका जा सके जिसके कारण यह भय है किय यह प्रदूषण में वृद्धि करेगी।[2]

  1. "Save Sal plea to Cong govt fell on deaf ears". The Times of India. 1 अप्रैल 2012. मूल से 26 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 सितम्बर 2013. (अंग्रेज़ी)
  2. "Stop Destruction of River Sal in Goa! - Samson D' Costa". मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.