सासाराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार

सासाराम विधानसभा क्षेत्र कि जनता बहुत हि ईमानदार,मेहनती,कर्तव्यनिष्ठ एवम राष्ट्रभक्त हैं परन्तु इस क्षेत्र के कुछ छाटुकार जात-पात कि भयंकर बिमारी से ग्रस्त लोग प्रत्येक चुनाव मे अपनी कुटिल बुद्धि द्वारा कुछ भोली-भाली जनता को कभी जात-पात,बड़ा-छोटा,ऊँच-नीच,पंथ के नाम पर तो कभी पार्टी के नाम पर बर्गलाते आये है जनता के प्रति समर्पित जनहितैषी प्रत्याशी न होने के कारण आज भी पुरे विधानसभा क्षेत्र मे बहुतो प्रकार कि समस्या व्याप्त है चाहे जाम मे फसी लाचार बनकर ऐम्बुलेन्स हो या शिक्षा से सम्बन्धित समस्या हो या धार्मिक पर्यटक स्थल कि अनदेखी हो जिससे अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ने के साथ-साथ लोकल स्तर कि स्वरोजगार कि समस्या हो या बिजली से सम्बन्धित ज्यादा बिजली बिल आने कि समस्या हो या गर्मी के दिनों में पानी कि लेयर कम पड़ जाने के कारण पिने वाली पानी तक की समस्या हो या अपने क्षेत्र के समर्थवान विभिन्न प्रकार कि खेल से सम्बन्ध रखने वाले खिलाड़ीयो कि समस्या हो या संगीत कि क्षेत्रों मे अपनी परचम लहराने वाले प्रबुद्धजन कि समस्या हो इन सभी क्षेत्रों मे समाजसेवी जगतेन्दु कुमार ने बहुतो साल पहले से हि अपनी पहल शुरू कर दी है बहुतो कार्य मे सफलता भी मिली परन्तु बहुतो कार्य विधानसभा सदस्य के द्वारा हि आसानी से संभव है जो अभीतक सिर्फ आवेदन सम्बन्धित मंत्रालय मे समर्पित कि जा चुकी है और बहुतो आवेदन समर्पित करना है ताकी बिहार सरकार के माननीय मंत्री महोदय का ध्यान सासाराम विधानसभा कि ओर आकृष्ट हो और जनहितैषी कार्यो का सामाधान हो सके ॥