सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियाँ

सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियाँ भारतीय नौसेना द्वारा प्रयोग की जाने वाली डीज़ल-बिजली चलित पनडुब्बियाँ हैं। ये रूस और भारत के मध्य हुए समझौते के तहत बनी हैं।


विशेषताएँ संपादित करें

इन पनडुब्बियों की विस्थापन क्षमता 3000 टन है। अधिकतम गहराई 300 मीटर व अधिकतम गति 18 नॉट है। 53 नाविकों के साथ यह 45 दिन तक अकेले ऑपरेट कर सकती है।[1]

सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियाँ संपादित करें

नाम Pennant No कार्यारंभ तिथि
आईएनएस सिंधुघोष S 55 30 अप्रैल1986
आईएनएस सिंधुध्वज S 56 12 जून 1987
आईएनएस सिंधुराज S 57 20 अक्टूबर 1987
आईएनएस सिंधुवीर S 58 26 अगस्त 1988
आईएनएस सिंधुरत्न S 59 22 दिसम्बर 1988
आईएनएस सिंधुकेसरी S 60 16 फ़रवरी 1989
आईएनएस सिंधुकीर्ति S 61 04 जनवरी 1990
आईएनएस सिंधुविजय S 62 08 मार्च 1991
आईएनएस सिंधुरक्षक S 63 24 दिसम्बर 1997
आईएनएस सिंधुराष्ट्र S 65 19 जुलाई 2000

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Submarines Active". भारतीय नौसेना की वैबसाईट. http://indiannavy.nic.in/naval-fleet/submarines-service. अभिगमन तिथि: 21 नवम्बर 2013.