सिंधुश्री खुल्लर
सिंधुश्री खुल्लर नीति आयोग की पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष हैं। इससे पहले भारत के योजना आयोग में सचिव के पद पर रह चुकी खुल्लर की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 जनवरी 2015 को नव-निर्मित राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (नीति आयोग) के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी॰ई॰ओ॰) के रूप में की गयी। खुल्लर 1975 बैच की आइ॰ए॰एस॰ अधिकारी हैं और योजना आयोग में इनकी नियुक्ति वर्ष 2012 में हुई थी।[1] इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ही योजना आयोग की जगह नीति आयोग बनाने की घोषणा की थी।[2]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Sindhushree Khullar named NITI Aayog CEO". द हिन्दू. 10 जनवरी 2015. मूल से 21 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जुलाई 2015.
- ↑ "योजना आयोग होगा नीति आयोग". बी॰बी॰सी॰. 1 जनवरी 2015. मूल से 10 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जुलाई 2015.
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- सिंधुश्री खुल्लर नीति आयोग की सी॰ई॰ओ॰ की आधिकारिक प्रोफाइल (पी॰डी॰एफ॰)।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |