सिद्धार्थ मुखर्जी

भारतीय अमेरिकी चिकित्सक एवं लेखक

सिद्धार्थ मुखर्जी कैंसर पर लिखी अपनी किताब के लिए 2011 में पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।[1]

सिद्धार्थ मुखर्जी

सि‍द्धार्थ मुखर्जी को चि‍कि‍त्‍सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया।[2] वे यू.एस.ए से हैं।

  1. "पोएट्री के पुलित्जर में विजय मिली शेषाद्रि को". नवभारत टाईम्स. 16 अप्रैल 2014. मूल से 16 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2014.
  2. "पद्म पुरस्कारों की घोषणा". नवभारत टाईम्स. 25 जनवरी 2013. मूल से 2 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 जनवरी 2014.