इंचेयन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

(सियोल-इंचेयन से अनुप्रेषित)

इन्चेयन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (IIA) (आईएटीए: ICNआईसीएओ: RKSI) (कोरियाई: 인천국제공항) दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा विमानक्षेत्र, [[सियोल] राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को सेवा देने वाला प्रधान विमानक्षेत्र एवं विश्व के सबसे बड़े एवं व्यस्ततम विमानक्षेत्रों में से एक है। अविराम सात वर्षों (2005–2012) तक इसे एयरपोर्ट्स काउन्सिल इन्टर्नेशनल द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ विमानक्षेत्र घोषित किया गया था।[2][3][4] विमानक्षेत्र में एक गोल्फ़-कोर्स, स्पा, निजी शयन कक्ष, हिम-स्केटिंग रिंक, कसीनो, आंकतिक उद्यान एवं कोरियन संस्कृति का एक संग्रहालय भी बने हैं। यहां प्रस्थान प्रक्रिया में मात्र १६ मिनट एवं आगमन प्रक्रिया में मात्र १२ मिनट का समय लगता है, जो वैश्विक मानकों क्रमशः ६० एवं ४५ मिनट से कहीं बेहतर है।[2]

इंचेयन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

인천국제공항
仁川國際空港

इंचेयन गुक्जे गोंघांग
Inch'ŏn Kukche Konghang
चित्र:Iiac.png
विवरण
हवाईअड्डा प्रकारसार्वजनिक
स्वामित्वदक्षिण कोरिया सरकार
संचालकइंचेयन इंटरनेशनल एयरपोर्ट कार्पोरेशन (IIAC)
सेवाएँ (नगर)सियोल मेट्रो एरिया
स्थितिइंचेयन, दक्षिण कोरिया
विमान कंपनी का केंद्र
समुद्र तल से ऊँचाई23 फ़ीट / 7 मी॰
वेबसाइटwww.airport.kr
मानचित्र
ICN is located in दक्षिण कोरिया
ICN
ICN
द.कोरिया में स्थान
उड़ानपट्टियाँ
दिशा लम्बाई सतह
फ़ीट मी॰
15R/33L 12,303 3,750 अस्फ़ाल्ट
15L/33R 12,303 3,750 अस्फ़ाल्ट
16/34 13,123 4,000 अस्फ़ाल्ट
हैलीपैड
संख्या लम्बाई सतह
फ़ीट मी॰
H1 63 19 कंक्रीट
सांख्यिकी (2011)
विमान यातायात229,580
यात्री संख्या35,062,366
कार्गो टन2,539,222
IIAC के आंकड़े[1]
एशियाना एयरलाइंस इंचेयन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र पर

विमानक्षेत्र द.कोरिया की राजधानी एवं सबसे बड़े शहर सियोल से 48 कि॰मी॰ (30 मील) पश्चिम दिशा में स्थित है। यह एशियाना एयरलाइंस, जेजु एयर, कोरियन एयर, एवं पोलर एयर कार्गो के लिये प्रधान हब है। पूर्वी एशिया में अन्तर्राष्ट्रीय परिवहन एवं माल यातायात के लिये यह विमानक्षेत्र हब का कार्य करता है। यह विमानक्षेत्र वर्तमान में यात्री संख्या की दृष्टि से एशिया का ८वां व्यस्ततम, कार्गो यातायात की दृष्टि से विश्व का चौथा व्यस्ततम, एवं २०१० में अन्तर्राष्ट्रीय यात्री परिवहन की दृष्टि से विश्व का ८वाँ व्यस्ततम विमानक्षेत्र है। वर्ष २०११ में, 35,062,376 यात्रियों ने इसका प्रयोग किया।[5]

विमानक्षेत्र २००१ के आरंभ में पुराने जिम्पो अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र के स्थान पर आरंभ हुआ। अब यह अधिकांश अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र गंतव्यों को सेवा देने के साथ-साथ ही चीन, जापान एवं ताईवान के लिये वैकल्पिक विमानक्षेत्र का कार्य भी करता है।

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 26 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 नवंबर 2012.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 7 मार्च 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 नवंबर 2012.
  3. "Airport Service Excellence Awards". ACI website. 27 फ़रवरी 2008. मूल से 13 अप्रैल 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 सितंबर 2008.
  4. Airports Council International Archived 2012-05-12 at the वेबैक मशीन. Aci.aero. Retrieved on 2010-11-28.
  5. "ACI releases World Airport Traffic Report 2010" (PDF). मूल से 24 मार्च 2012 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 7 नवंबर 2012.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें