सिल्वर आक्साइड सेल
सिल्वर ऑक्साइड सेल(Silver oxide cell) की बनावट भी मरक्यूरिस सेल की तरह होती है, अन्तर केवल यह होता है कि इसमें एनोड मरक्यूरिक ऑक्साइड की अपेक्षा सिल्वर ऑक्साइड होता है। इसकी वोल्टता 1.5V के लगभग होती है और लघु बार जैसे डिजिटल घड़ी केलकुलेटर व छोटे इलेक्ट्रॉनिक कार्य में उपयोग किया जाता है।