सीएई-लिनक्स (CAELinux) एक लिनक्स वितरण है जो उबन्तू पर आधारित है। यह एक मुक्तस्रोत प्रचालन तंत्र है जिसका ध्येय कम्प्यूटर सहाय्यित इंजीनियरी एवं वैज्ञानिक संगणन (Scientific Computing) है। अप्रैल 2007 में, फ्रेंच कंपनी एन आर सी टेक (NRCtech) ने इसका पहला संस्करण निःशुल्क जारी किया था। जनवरी २०१९ में सीएई-लिनक्स २०१८ संस्करण निकाला गया था। अगस्त २०२० में सीएई-लिनक्स २०२० उपलब्ध कराया गया है।[1]

इस प्रचालन तंन्त्र के साथ ही बहुत से कम्प्यूटर सहाय्यित इंजीनियरी सॉफ्टवेयर आते हैं, जैसे - Freecad, LibreCAD, PyCAM,Slic3r, Salomé, Code_Aster, Code_Saturne, Calculix, OpenFOAM तथा Elmer । इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिकी से सम्बन्धित की-कैड तथा परिपथ की स्कीमैटिक आरेख बनाने वाले और परिपथ का सिमुलेशन करने वाला सॉफ्टवेयर (ngspice) भी आता है। इसके अलावा साईलैब, ग्नू ऑक्टेव भी आते हैं। कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर जो इसमें सम्मिलित हैं, उनकी सूची नीचे दी गयी है-

फाइनाइट एलिमेन्ट सिमुलेशन
  • Salome-Meca 2017 with the new GUI module AsterStudy
  • Code-Aster 13.4 FEA (MPI version)
  • Elmer FEM multiphysics solver
  • Calculix with CalculixLauncher GUI
Computational fluid dynamics
  • Code Saturne 5 Finite Volume CFD solver (MPI parallelism) with Salome & Paraview Pre-Post
  • HelyXOS GUI (hex dominant mesher, preprocessor) with OpenFOAM CFD solver (MPI)
  • Javafoil, XLFR5, XFoil
CAD/CAM तथा इलेक्ऱोनिकी
  • Freecad stable version with Openscad & FEA module
  • Salome CAD & mesher
  • LibreCAD / Inkcape for 2D drawings
  • Pycam, Flatcam, HeeksCNC, pcb2gcode CAM preprocessors, Camotics 3axis milling simulation
  • Kicad EDA, Arduino IDE
गणित, वैज्ञानिक औजार एवं सॉफ्टवेयर विकास के उपकरण
  • Octave, Scilab, R, RkWard &Rcmdr, wxMaxima, Spyder / Scipy & Python, Gnu compilers for C/C++/Fortran
  • Latex & Texmaker for scientific editing
  • Libre Office suite
  • Jabref literature database manager

सन्दर्भ संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें