केंद्रीय खान योजना एवं अभिकल्पन संस्थान
(सीएमपीडीआई से अनुप्रेषित)
केंद्रीय खान योजना एवं अभिकल्पन संस्थान (Central Mine Planning and Design Institute / सीएमपीडीआई) भारत की एक परामर्शदाता कंपनी है जो कोयला, लिग्नाइट एवं अन्य खनिजों के भूमिगत खदान या खुली खादान की योजना बनाने एवं डिजाइन के क्षेत्र में परामर्श देती है। इस क्षेत्र में यह एक बड़े परामर्शदाता संगठन के रूप में 30 वर्षों का अनुभव रखता है।
निम्नलिखित के लिए संसाधन गवेषण तथा विकास के क्षेत्र में संपूर्ण सेवाएँ प्रदान करना :
- गवेषण
- खनन
- कोयला परिष्करण
- कोयले का उपयोग एवं प्रबंधन
- कोयला प्रौद्योगिकी
- कोयला/सामग्री निपटान व्यवस्था
- अभियंत्रण एवं पर्यावरणिक प्रबंधन
- भारत एवं विदेश स्थित विभिन्न संगठनों को परियोजनाओं के आद्योपांत (टर्न की) निस्पादन में भी परामर्शी सेवा
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- केंद्रीय खान योजना एवं अभिकल्पन संस्थान का जालघर
- केंद्रीय खान योजना एवं अभिकल्पन संस्थान से संबन्धित जानकारी, हिन्दी में
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |