सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम भारतीय 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजर्ग व्‍यकितयोंं के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली एक बचत योजना है। जिसका उदेश्‍य भारत के बुजुर्ग व्‍यक्तियोंं को अपना जीवन व्‍यतीत करने के लिए एक रेगुलर इनकम दिलाना है। इस योजना में अकाउंट आप किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते हैं। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 के लिए इसके इंटरेस्‍ट रेट में भी इजाफा करके 8 प्रतिशत किया है। जो 1 जनवरी 2023 से लागू कर दी गई है।[1]

विशेषताएं।

संपादित करें

यह एक नियमित आय देने वाली योजना है जो हर तीन महीने में आपके बैंक खाते में आपको मिलती है। इसका इंटरेस्‍ट रेट काफी बढियां है जिसमें आपको 8 प्रतिशत के हिसाब से वर्ष में चार बार यानि क्‍वाटरली आप प्राप्‍त कर सकते हैं। इसका अगला फायदा यह है कि इसमें निवेश की गई राशि का लॉक-इन पिरियड 5 वर्ष का होता है जो कि आप पूरा होने पर निकाल सकते हैं। परन्‍तु आप चाहें तो 5 वर्ष बाद भी इसे और 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।

इसमें आप कम से कम 1,000 रूपये तक निवेश कर सकते हैं। तथा अधिक से अधिक 15 लाख रूपये तक प्रति व्‍यक्ति इसमें निवेश कर सकते हैं। इस योजना से आप एक अच्‍छी टैक्‍स की बचत भी कर सकते हैं। लेकिन यदि आप ने एक वर्ष में 50,000 तक लाभ कमाया, तो आप को उस पर 10 प्रतिशत टैक्‍स देय है।[2]

खाता खुलवाने के लिए भारतीय डाकघर के अलावा कुछ अधिकृत बैंक्‍स।

संपादित करें
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • इंडियन बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूको बैंक
  • विजया बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक

इन्‍हें भी देखें।

संपादित करें
  1. "सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की सीमा 30 लाख हुई, बजट में निर्मला सीतारमण ने दिया बुजुर्गों को तोहफा". economictimes. 2023.
  2. "(SCSS) सिनियर सिटिजन के लिए सबसे अच्‍छा निवेश विकल्‍प।". Sarkari Jobs. 2022. मूल से 26 मार्च 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 मार्च 2023.