सी पी रामस्वामी अय्यर

सचिवोत्तम सर चेत्तुप्पट्टु पट्टाभिराम रामस्वामि अय्यर (12 नवम्बर 1879 – 26 सितम्बर 1966), भारत के एक अधिवक्ता, प्रशासक, और राजनेता थे। वे 'सर सी पी' के नाम से अधिक ख्यात थे। वे १९२० से १९२३ तक मद्रास प्रेसीडेन्सी के ऐडवोकेट-जनरल रहे, १९२३ से १९२८ तक मद्रास के गवर्नर की कार्यकारी परिषद के विधि सदस्य रहे, १९३१ से १९३६ तक भारत के वाइसराय की कार्यकारी परिषद के विधि सदस्य रहे, और १९३६ से १९४७ तक त्रावणकोर के दीवान रहे।

सचिवोत्तम

चेत्तुप्पट्टु पट्टाभिराम रामस्वामि अय्यर KCSI KCIE

सी पी रामस्वामी अय्यर

सर सी पी रामस्वामि अय्यर का चित्र (सन् 1939)


त्रावणकोर के दीवान
कार्यकाल
8 अक्तूबर 1936 – 19 अगस्त 1947
शासक श्री चितिर तिरुनाल (त्रावणकोर)
पूर्व अधिकारी मुहम्मद हबीबुल्लाह
उत्तराधिकारी P. G. N. Unnithan

Member of the Executive Council of the Viceroy of India
कार्यकाल
1931 – 1936
शासक George V of the United Kingdom,
Edward VIII of the United Kingdom
गवर्नर–जनरल Freeman Freeman-Thomas, 1st Marquess of Willingdon

Law Member of the Executive Council of the Governor of Madras
कार्यकाल
1923 – 10 March 1928
राजनयिक Raja of Panagal,
P. Subbarayan
राज्यपाल Freeman Freeman-Thomas, 1st Marquess of Willingdon,
Sir Charles George Todhunter (acting),
George Goschen, 2nd Viscount Goschen
उत्तराधिकारी T. R. Venkatarama Sastri

Advocate-General of Madras Presidency
कार्यकाल
1920 – 1923
राज्यपाल Freeman Freeman-Thomas, 1st Marquess of Willingdon
पूर्व अधिकारी S. Srinivasa Iyengar
उत्तराधिकारी C. Madhavan Nair

जन्म 12 November 1879
Wandiwash, North Arcot District, Madras Presidency, British India
(now Vandavasi, Tiruvannamalai district, Tamil Nadu, India)
मृत्यु 26 सितम्बर 1966(1966-09-26) (उम्र 86 वर्ष)
London, United Kingdom
राष्ट्रीयता British Indian (1879–1947)
Indian (1947–1966)
राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जीवन संगी Seethamma
संतान C. R. Pattabhiraman,
C. R. Venkata Subban,
C. R. Sundaram
आवास The Grove, Madras
विद्या अर्जन Presidency College, Madras
व्यवसाय Lawyer
पेशा Attorney-General, Statesman
धर्म Hinduism
हस्ताक्षर सी पी रामस्वामी अय्यर के हस्ताक्षर

रामस्वामी अय्यर का जन्म १८७९ में मद्रास नगर में हुआ था। उन्होने वेजली हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा प्रेसिडेन्सी कॉलेज, मद्रास से शिक्षा पायी और मद्रास लॉ कॉलेज से अभिभाषक (lawyer) की योग्यता प्राप्त की।