सुजॉय बोस अमेरिका में एक भारतीय उद्यमी हैं और वर्तमान में नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उन्हें नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के निवेश प्रबंधन के तौर पर अधिकृत किया गया है। इसके पूर्व वे इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) वाशिगंटन डी.सी. के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेचुरल रिसोर्सेज के निदेशक और अंतर्राष्ट्रीय सह प्रमुख रह चुके हैं।[1][2]

  1. स्टेंडर्ड, बिजनेस (28 जून 2016). "सुजॉय बोस एनआईआईएफ के सीईओ नियुक्त". मूल से 29 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016.
  2. "NIIF के CEO नियुक्त हुए सुजॉय बोस". जनसत्ता. 28 जून 2016. मूल से 29 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016.