सुतीर्था मुखर्जी
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी
सुतीर्था मुखर्जी (जन्म 10 अक्टूबर 1995) एक भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप जीती तथा 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम में भी थी।[1][2][3]
व्यक्तिगत जानकारी | |||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
राष्ट्रीयता | भारतीय | ||||||||||||
जन्म |
10 अक्टूबर 1995 कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत | ||||||||||||
पदक अभिलेख
|
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Commonwealth Games: India beat Sri Lanka in women's Table Tennis". न्यू इण्डियन गेम्स. 5 अप्रैल 2018. मूल से 5 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अप्रैल 2018.
- ↑ "SUTIRTHA MUKHERJEE". मूल से 5 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अप्रैल 2018.
- ↑ "Sutirtha: I was very confident". टेलीग्राफ इण्डिया. 1 फरवरी 2018. मूल से 5 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अप्रैल 2018.