सुदामा चरित कवि नरोत्तमदास द्वारा अवधी भाषा में रचित काव्य-ग्रंथ है। इसकी रचना संवत १६०५ के लगभग मानी जाती है। इसमें एक निर्धन ब्राह्मण सुदामा की कथा है जो महान कृष्ण भक्त था, जो बालपन में कृष्ण का मित्र भी था। इस ब्राह्मण की कथा श्रीमद् भागवत महापुराण में भी लिखित है।

सुदामा चरित  

सुदामा चरित का आवरण पृष्ठ
लेखक नरोत्तमदास
देश भारत
भाषा अवधी, ब्रजभाषा
श्रृंखला खण्डकाव्य
विषय श्रीकृष्ण भक्ति
पृष्ठ 121 पद


महाकवि नरोत्तमदास दास

स्रोत्र संपादित करें