सुधीर नारायन आगरा, भारत के एक उम्दा गज़ल गायक हैं। उनके गुरु आगरा घराने के उस्ताद शब्बीर अहमद खान ने सुधीर नारायन की सोज़ज़दा आवाज़ को और भी सुरीला बना दिया है। सुधीर नारायन के चाहने वाले दुनिया के कोने कोने मैं फैले हुए हैं। उत्तरप्रदेश, भारत मैं सुधीर नारायन अनगिनत कला एवं संगीत उत्सवों में अपने चाहने वालों का मन मोहते रहते हैं, उनमे खास हैं – ताज-महोत्सव आगरा, झांसी महोत्सव, रामायन-मेला अयोध्या, कुम्भ-मेला इलाहबाद और हरिद्वार।

सुधीर नारायन ने उर्दू के उस्ताद शायरों के शायरी की गायकी में उस्तादी की है। सुधीर जब गालिब की गज़ल कहते हैं, तो उनके लफ्ज़ों में गालिब के कलाम की कसक महसूस की जा सकती है। उनकी गायकी में ये असर इसलिये आ पाता है के सुधीर को उस्तादों के कलाम की गहरी जानकारी है।

(in-progress)




Ghalib in California

Irshaad at Khazana

About Sudhir Narain at LSUS